3 Tips जिसे अपनाकर हर उद्यमी कर सकता है 10X ग्रोथ
आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है, लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में अधिकांश स्टार्टअप शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। अक्सर लोग जल्दी सफलता पाने की चाह में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बिज़नेस को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। एक सफल उद्यमी बनने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। एक सफल बिजनेसमैन के अंदर कुछ अलग नहीं होता, बस उनके सोचने का तरीका अलग होता है। सर रतन टाटा, धीरूभाई अंबानी जैसे बिज़नेस के दिग्गजों ने भी अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए कुछ रूल्स और टिप्स को फॉलो किया है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप उद्यमी बनकर बड़ी सफलता पा सकते हैं।
1. फेल होने का डर मन से निकालें
कोई भी बिज़नेस बिना रिस्क के नहीं किया जा सकता। जब आप एक उद्यमी के रूप में बिज़नेस के क्षेत्र में कदम रखते हैं तो आपके अंदर कई तरह का डर होता है, जैसे कि कहीं यह बिज़नेस ठप तो नहीं हो जाएगा, फंड कहां से मिलेगा, मैनपावर कैसी होगी, अच्छी डील मिलेगी या नहीं। यह डर कई बार इतने हावी हो जाते हैं जिनके कारण कई उद्यमी कठिन निर्णय लेने में कतराने लगते हैं। अगर आपको बिज़नेस को सफल बनाना है तो रिस्क लेना होगा और अपने मन से डर को निकालना होगा। अधिकतर आंत्रप्रेन्योर अपनी पहचान को सफलता से जोड़ लेते हैं, ऐसे में वह फेल होने से घबराते हैं। कभी भी फेल होने के डर से काम करना नहीं छोड़ना चाहिए। जब आप गलतियां करेंगे तभी तो आपको उन गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। बिना बिज़नेस के उतार-चढ़ाव का अनुभव किए आप सफलता की सीढियां नहीं चढ़ सकते। इसलिए फेल होने का डर निकाल दें और रिस्क लेना सीखें। इसके लिए आप किसी मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) को लगातार सुनना चाहिए ।
2. सही लोगों का करें चुनाव
किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने का श्रेय बिज़नेस ऑनर के साथ-साथ उसके कर्मचारियों और अन्य सहयोगियों को भी जाता है। अगर बिज़नेस में सही व्यक्ति की हायरिंग की जाए तो बिज़नेस नई ऊंचाइयों को छूता है वहीं अगर गलत लोग आपके साथ हों तो बिज़नेस को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। एक सफल उद्यमी वही होता है जो अपनी टीम में बेहतरीन लोगों को जोड़ता है। इसलिए आपको सही और गलत लोगों के बीच चुनाव करना आना चाहिए। आपको परख होनी चाहिए कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए सही है और कौन नहीं। अपनी टीम से आपको कैसे काम करवाना है, इस बात की समझ भी आंत्रप्रेन्योर के अंदर होनी चाहिए। ऐसे लोगों को चुनें जो आपको आगे बढ़ने में मदद करें। आप सही लोगों को चुनाव कर आंत्रप्रेन्योर के रूप में बड़ी सफलता को पा सकते हैं।
3. कस्टमर को पहचानें
किसी भी बिज़नेस के फेल होने का सबसे बड़ा कारण है अपने कस्टमर को न पहचानना। वहीं अगर आप अपने कस्टमर को सही तरीके से जान लेते हैं तो आपके बिज़नेस को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। कस्टमर किसी भी बिज़नेस की रीढ़ होती है, बिना सही ग्राहक के बिज़नेस का कोई मतलब नहीं रह जाता। अक्सर कई उद्यमी एक-दूसरे को देखकर बिज़नेस तो शुरू कर देते हैं लेकिन अपनी टार्गेट ऑडियंस की पहचान नहीं कर पाते। जिसके कारण सही जगह तक उनका प्रोडक्ट नहीं जा पाता और इस कारण बिज़नेस को काफी नुकसान होता है। इसलिए सबसे पहले अपने कस्टमर की पहचान करें क्योंकि एक बिज़नेस की सफलता उसका कस्टमर ही तय करता है इसलिए सबसे पहले अपने कस्टमर की ज़रूरत को पहचानें। उसके बाद ज़रूरत के हिसाब से बिज़नेस को शुरू करें।
बिज़नेस की सफलता एक आंत्रप्रेन्योर की समझ पर निर्भर करती है। अगर आप अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं और आंत्रप्रेन्योर के रूप में सफलता की कहानी लिखना चाहते हैं तो इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं। यह टिप्स आपको आगे बढ़ने और अपने बिज़नेस को सफल बनाने में बहुत मदद करेंगी।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।